What is Loss and Damage Fund and COP 27

 

What is Loss and Damage Fund and COP 27

COP 27

जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिस्र में 6 से 18 नवंबर तक आयोजित संयुक्त राष्ट्र का 27वां सम्मेलन यानी COP-27 बैठक से एक अहम खबर सामने आई है। पिछली बैठक में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए जो संकल्प लिया गया था वह पूरा नहीं हो सका।  वैश्विक उत्सर्जन इतिहास में अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच चुका है। जलवायु प्रभाव अर्थव्यवस्थाओं और समाज को तबाह कर रहा है। हालांकि सभी नेताओं ने  कार्बन उत्सर्जन में तेजी से कमी लाने के लिए एक बार फिर से संकल्प लिया साथ ही एक नए फंड की घोषणा भी की जिसका नाम ‘लॉस एंड डैमेज’ फंड होगा। इस फंड के जरिए जलवायु परिवर्तन  की समस्या को दूर करने की कोशिश की जाएगी।

क्या है लॉस एंड डैमेज फंड


27वें संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (COP27) में सभी देशों के प्रतिनिधि ‘नुकसान और क्षति’ कोष (Loss and Damage Fund) स्थापित करने पर सहमत हुए।  नुकसान और क्षति कोष जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील विकासशील देशों को हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा।  

naveen singh:

This website uses cookies.