एसएसबी इंटरव्यू 2020 (SSB Interview 2020) के बारे में आपने सुना ही होगा। आर्म्ड फोर्सेस की परीक्षा में सफल होने के बाद फाइनल लिस्ट में जगह बनाने के लिए एसएसबी यानी कि सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की बाधा को पास करना ही पड़ता है। एनडीए , सीडीएस , डायरेक्ट एंट्री मिलिट्री , डायरेक्ट एंट्री मिलिट्री इंजीनियरिंग हो या फिर मेडिकल सर्विस सबके लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको एसएसबी इंटरव्यू से गुजरना ही पड़ेगा। अगर आपने भी आर्म्ड फोर्सेज से संबंधित कोई एग्जाम दिया है तो आपको बता दे की 900 मार्च के एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) से आपको गुजरना होगा। जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है-
5 दिन का एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview 2020)
यह इंटरव्यू (Interview) 5 दिन तक चलता है। जिस दिन आप सेंटर पहुंचते हैं, उस दिन बस आपके सर्टिफिकेट चेक किए जाते हैं। आपको चेस्ट नंबर दे दिए जाते हैं। इस दौरान व्हाइट शर्ट्स वाइट शर्ट और वाइट शूज एंड सॉक्स ही पहने होते हैं।
पहला दिन
पहले दिन स्क्रीनिंग टेस्ट होता है। इसमें कई सारे राउंड होते हैं। परफॉर्मेंस कमजोर होने पर आप किसी भी राउंड से बाहर हो सकते हैं।
- आइक्यू टेस्ट (वर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग)
- ईक्यू टेस्ट (इमोशन एंड सिचुएशन बेस्ट)
- पिक्चर परसेप्शन टेस्ट (स्टोरी परसेप्शन)
- ग्रुप डिस्कशन टेस्ट
इन चारों टेस्ट स्कोर क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स को अगले 4 दिन रुकना होता है। उनसे पीआइक्यू फॉर्म भरवाया जाता है। अनु क्वालिफाइड कैंडीडेट्स को उसी दिन वापस भेज दिया जाता है।
दूसरा दिन
दूसरे दिन साइकोलॉजिकल टेस्ट के राउंड होते हैं।
- TET: थीमैटिक परसेप्शन टेस्ट (पिक्चर बेस्ड स्टोरी राइटिंग)
- WET: word association test
- SRT: सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट
- SDT: self description test
तीसरा और चौथा दिन
तीसरे दिन ग्रुप टास्क दिए जाते हैं। इन्हें group testing officers task भी कहते हैं। इसमें यह टास्क होते हैं-
- ग्रुप डिस्कशन
- ग्रुप प्लानिंग एक्सरसाइज
- Progressive group task
- Half group task
- Individual obstacles
- Group of stickler race snake race
- Command task
- Lecture rate
- Final group task
इसके बाद हर कैंडिडेट का पर्सनल इंटरव्यू होता है। इस बोर्ड में तीन-चार ऑफिसर ही होते हैं। वेब पर्सनैलिटी जज करने के लिए आपसे नॉर्मल बातचीत करते हैं। इस बोर्ड में साइकोलॉजिस्ट और ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर्स होते हैं।
पांचवा और आखिरी दिन –
पांचवे दिन सेंटर का फुल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (Services Selection Board) इंटरव्यू लेता है। इस राउंड को कॉन्फ्रेंस कहा जाता है। इसमें बोर्ड का चेयरमैन, वाइस चेयरमैन ,साइकोलॉजिस्ट्स ,जीटीओज सभी होते हैं। सब कलेक्टिवली यूज करते हैं कि किसे रखना है और किसे नहीं। करीब 1 घंटे बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के नाम बता दिए जाते हैं। जिन्हें चार-पांच दिन मेडिकल के लिए रुकना पड़ता है।